राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव और गुरनाम चठूनी निजी हित के लिए आंदोलन चला रहे है - लखन यादव
भाकियू भानु ने किसान नेताओं पर लगाए आरोप कहां इनकी हो जांच हो कड़ी कार्यवाही
एटा: जलेसर देश की राजधानी दिल्ली में कुछ किसान नेताओं के द्वारा चलाए जा रहे फर्जी आंदोलन के दौरान एक मीडिया चैनल के द्वारा किए गए स्ट्रिंग ऑपरेशन के दौरान अय्याशी एवं शराब का दौर चलाते किसानों को कैमरे में कैद किए जाने के बाद भारतीय किसान यूनियन भानू के मंडल महासचिव लखन यादव ने कहा के किसान नेता राकेश टिकैत योगेंद्र यादव और गुरनाम चठूनी के द्वारा विपक्ष से प्रायोजित धरना प्रदर्शन किसान हित में ना होकर अपने निजी हित में हैं.
वही आंदोलन स्थल के आसपास इस आंदोलन में आए किराए के टट्टू के द्वारा अय्याशी का अड्डा चलाया जा रहा है शराब पीकर आतंक मचाया जा रहा है इन सभी चीजों की केंद्र व प्रदेश सरकार जांच कराएं और उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कराएं ताकि देश में फर्जी किसान नेताओं का भंडाफोड़ हो सके.
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष विक्की ठाकुर, प्रदेश महासचिव अमित यादव जौनी ,आकाश यादव ,अतुल यादव रिशू आईटी सेल प्रभारी पीयूष यादव, विशाल यादव,जॉनी यादव नरेंद्र सिंह यादव सचिव ,प्रशांत यादव ,राजा ठाकुर सहित कई किसान नेता पत्रकार वार्ता के दौरान मौजूद थें ।