एटा : बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत पर बवाल, आक्रोशित भीड़ ने सीओ की गाड़ी में लगाई आग
आक्रोशित भीड़ ने सीओ जलेसर की गाड़ी को आग लगाई?
एटा : यूपी के जनपद एटा में एक बस ने राहगीर को रौंदा जिसके बाद उसकी मौके पर मौत हो गई। आक्रोशितों ने आगरा-बरेली हाईवे मार्ग जाम कर दिया। आक्रोशित भीड़ ने सीओ जलेसर की गाड़ी को आग लगाई। कई वाहनों में भी की गई जमकर तोड़फोड़, थाना अवागढ़ क्षेत्र के आगरा-बरेली मार्ग की घटना बताई जा रही है।
इस दर्दनाक घटना से आक्रोश में आए ग्रामीणों ने आगरा रोड़ पर जाम लगा दिया और बेकाबू भीड़ ने मौके पर पहुंचे सीओ की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। लोगों ने इतना हंगामा किया कि दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ की। जैसे तैसे सीओ जलेसर ने अपनी जान बचाई और एस ओ जलेसर के साथ जमकर अभद्रता की। करीब आधे घंटे तक आगरा रोड़ पर अफरा-तफरी मची रही।