एटा के थाना पिलुआ के पास बृहस्पतिवार की सुबह करीब सात बजे स्कॉर्पियो कार कबाड़ी की दुकान में घुस गई। तेज रफ्तार होने के चलते मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ने जिला अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया। दो लोगों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
मृतकों के नाम और पते अभी तक स्पष्ट नहीं हो पा रहे हैं। कार में सवार घायल बोलने की स्थिति में नहीं हैं, इसके चलते स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि मृतक और घायल कहां के रहने वाले हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।