फतेहगढ़ सेंट्रल जेल अधीक्षक एसएचएम रिजवी की हार्ट अटैक से मौत

Update: 2020-12-30 06:06 GMT

फरूखाबाद : फतेहगढ़ सेंट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वरिष्ठ जेल अधीक्षक एसएचएम रिजवी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. उनके निधन की खबर सुनते ही जेल में शोक की लहर दौड़ गई. अभी बीते दिनों पीलीभीत जेल के अधीक्षक की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. 

वरिष्ठ जेल अधीक्षक एसएचएम रिजवी की सरकारी आवास पर रात्रि लगभग 10 बजे तबियत बिगड़ी, तत्काल उनको जेल के डॉ को दिखाने के बाद जिले के जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान वरिष्ठ जेल अधीक्षक की मौत हो गई. डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

उनकी मौत क खबर सुनकर  केंद्रीय कारागार कर्मियों व परिजनों में कोहराम मच गया.  एसएचएम रिजवी एक व्यवहार कुशल अधिकारी थे. इससे पहले वह मुरादाबाद जेल के जेलर रह चुके है. उनके निधन से मुरादाबाद जेल जेल कर्मी भी मायूस दिखे है. 

मृतक जेल अधीक्षक जनपद फतेहपुर के रहने वाले थे. 28 नवंबर 2018 को सेंट्रल जेल फतेहगढ़ में तैनाती हुई थी. अपनी तैनाती के दौरान उन्होंने सभी जेल कर्मी और कैदियों का दिली जीत लिया था. उनके निधन से कैदी भी शोक में है. 

Tags:    

Similar News