फर्रुखाबाद।इंस्पेक्टर रामनिवास यादव एंव शमीम हत्याकांड के अरोपी मैनपुरी जेल में बंद अनुपम दुबे के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही की गई है। फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी ने रविवार को मैनपुरी जेल में उन्हें वांरट तामील करा दिया है।
आपकों बताते चले कि बीते दिनों अनुपम दुबे के विरुद्ध कुर्की के समय कुल 41 मुकदमें पंजीकृत थे जिसके बाद उनके खिलाफ दो अन्य मुकदमें पंजीकृत हुए है वहीं आज अनुपम दुबे के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही की गई है। फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश पाल ने रविवार को मैनपुरी जेल में उन्हें वांरट तामील करा दिया है।