यूपी में सपा के पूर्व विधायक के बेटा ने सरेआम की गुंडागर्दी, रंगदारी बसूलने का आरोप

Update: 2019-08-02 03:59 GMT

फर्रुखाबाद में पूर्व सपा विधायक के बेटे की सरेआम गुंडगर्दी की खबरें सामने आई हैं. रंगदारी ना देने पर पूर्व विधायक के बेटे ने बीच बाजार में फायरिंग कर दी. इस फायरिंग की घटना में दो लोग घायल हो गए. फिलहाल दोनों घायल व्यापारियों का अस्पताल में उपचार चल रहा है.

बढ़पुर में गुरुवार को समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत का बेटा पंचशील राजपूत बाजार में रंगदारी मांगने पहुंचा था. इस दौरान एक व्यापारी से लेन-देन को लेकर बहस शुरू हो गई, जिसके बाद पंचशील ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान व्यापारी और उसके भाई को गोली लगने की बात सामने आई है. घायल व्यापारी का कहना है कि पूर्व विधायक का बेटा रंगदारी मांगने आया था.

वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस पूर्व सपा विधायक के बेटे और उसके साथियों की तलाश कर रही है. इस बाबत पुलिस की ओर से लगातार दबिश दी जा रही है. 


Tags:    

Similar News