पार्टी छोड़कर जाने वालों पर भड़की, मायावती बोलीं - यह दल बदलू एक मेंढक की तरह हैं
जो भी पार्टी के सदस्य दल बदलू की तरह, आने-जाने का दौर अपना रहे हैं वह एक मेंढक से बढ़कर और कुछ भी नहीं है।"
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक ही आते जा रहे हैं बस कुछ दिन और बाकी है जब चुनाव निर्देशिका जारी होने वाली है। इस बीच कुछ नेता पार्टी में आवाजाही अपना रहे हैं। एक दिन पहले ही बहुजन समाज पार्टी के 6 और बीजेपी के 1 विधायक ने समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ऐसे दलबदलू नेताओं को बरसाती मेंढक करार दिया है उन्होंने कहा कि, जो भी पार्टी के सदस्य दल बदलू की तरह, आने-जाने का दौर अपना रहे हैं वह एक मेंढक से बढ़कर और कुछ भी नहीं है।"
उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अखिलेश यादव को लेकर पर निशाना साधा है मायावती ने कहा है कि, अखिलेश पार्टी के सदस्यों को लुभाने के लिए जितने भी प्रयास करें वह सभी असफल होंगे।
मायावती ने कहा के पार्टी से जाने वालों को कहीं भी कुछ प्राप्त नहीं होने वाला है।