बेरोजगारों को झांसा देकर ठगने का काम करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़, गिरफ्तार
यह मामला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद का है।
कुशीनगर पुलिस ने देश के विभिन्न एयरपोर्ट में ग्राउण्ड स्टॉफ व स्टॉफ सर्विसेज में नौकरी दिलवाने के नाम पर बेरोजगार नवयुवको से धोखा-धडी व फर्जीवाड़ा कर उनसे धन उगाही करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर तीन लाख रुपये नगद, दो चार पहिया वाहन, 43 फर्जी मोहर, सात एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, चेक आदि भारी मात्रा में अवैध सामान बरामद किया।
जानिए SP ने क्या बताया
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि बेरोजगार नवयुवकों को झांसे में लेकर देश के विभिन्न हवाई अड्डे पर ग्राउण्ड स्टाफ एंव अन्य पदों पर सीधी भर्ती कराने का झांसा देकर उनसे धनउगाही करने के अपराध में लिप्त थे। पुलिस इन शातिरों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा
पडरौना कोतवाली में अभियुक्त शमशाद अन्सारी,राहुल कुमार भारती, सतीशचन्द्र पाल और शोएब अख्तर के विरूध्द मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शमशाद अन्सारी पुत्र जाकिर अली निवासी पिपराजटामपुर खुशीपट्टी थाना कुबेरस्थान, राहुल कुमार भारती उर्फ जुगनु पुत्र सतीश चन्द्र पाल निवासी गुलेलहा थाना कोतवाली पडरौना, सतीशचन्द्र पाल पुत्र सुखराज प्रसाद निवासी गुलेलहा थाना कोतवाली व शोएब अख्तर पुत्र शमशाद अली निवासी पिपराजटामपुर खुशीपट्टी थाना कुबेरस्थान के रूप में हुई है।
अभियुक्तों के गिरफ्तारी व बरामदगी में प्र0नि0 राजप्रकाश सिंह थाना को0 पड़रौना,निरीक्षक मनोज कुमार पंत प्रभारी साईबर सेल व टीम, प्र0नि0 अमित कुमार शर्मा थाना खड्डा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।