गोंडा में निरीक्षण करने गई हेल्थ ऐक्टिविस्ट आशा देवी पर हमला, केस दर्ज कर किया यूपी पुलिस ने गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में निरीक्षण करने गई हेल्थ ऐक्टिविस्ट आशा देवी पर हुए हमले की कर दिया. उसके बाद पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस हमलवारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने बताया कि गोंडा में निरीक्षण करने गई हेल्थ ऐक्टिविस्ट आशा देवी पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं. आशा जी बाहर से लौटे लोगों का निरीक्षण करने गई थी, जब उनके साथ बदसलूकी की गई है. हमलावरों के खिलाफ केस रेजिस्टर हो चुका है और पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ़्तार भी कर लिया है.