उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में दलित मां बेटी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. जिसमें पूरे मामले में थाना पुलिस की बड़ी लापरवाही प्रतीत हो रही है. अगर पुलिस सक्रियता निभाती तो माँ बेटी की मौत नहीं होती.
इस मामले की पीड़ित परिजनों ने तीन बार शिकायत थाने के साथ चौकी में एप्लीकेशन दी और शिकायत की थी. समय रहते पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. आज से 6 महीने पहले गांव में पंचायत हुई थी.
यह मामला जिले के तरबगंज थाने के बेलसर गांव का है. पंचायत में दोनों की शादी की सहमति बनी थी. सहमति के बाद भी आरोपी परेशान करता था. आरोपी ने लड़की का अश्लील वीडियो बनाया हुआ था. वीडियो लड़की के ससुराल वालों को भेज दिया था, आरोपी जबरन मिलने का दबाब बना रहा था.