फेसबुक के माध्यम से 70 लाख की रंगदारी मांग रहे थे, अब पहुंचे जेल

Update: 2022-08-04 04:34 GMT

पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना तरबगंज व सर्विलांस/साइबर सेल की संयुक्त टीम ने फेसबुक के माध्यम से रंगदारी मांगने के आरोपी अभियुक्त कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 लैपटॉप, 2 मोबाइल व 1200 रुपए नगद की बरामदगी की गई। उक्त अभियुक्त ने थाना तरबगंज क्षेत्र के रहने वाले रामू सिंह से फेसबुक के माध्यम से उसके लड़के की सलामती हेतु 70 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी।

एसपी आकाश तोमर ने कहा कि जिले में अपराध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले के प्रत्येक गरीब और मजलूम को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता है। 

Tags:    

Similar News