"गोरखपुर में खड़ी रेलवे कोच में लगी आग"
पनवेल एक्सप्रेस की खड़ी बोगी में लगी है आग।
गोरखपुर के रेलवे बौलिया कालोनी में खड़ी पनवेल एक्सप्रेस के रेलवे कोच में आधी रात को आग लग गई। फायर ब्रिगेड गोलघर गोरखपुर की कई गाड़ियां मौके पर पहुँचकर आग को बुझाया , किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। जान - माल को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।