गोरखपुर : प्राइवेट कंपनी हिताची के एटीएम से 13 लाख रुपये गायब हो गए। जानकारी होने पर एटीएम में रकम डालने वाली कंपनी सीएमएस के गोरखपुर के मैनेजर कमलनयन सिंह ने बुधवार को खोराबार पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को एटीएम कर्मियों के मिलीभगत से यह चोरी होने का शक है।
सात मार्च को पता चला-
चेन्नई के मनीष पार्थ की कंपनी हिताची अलग अलग जगहों पर एटीएम लगाया है, जो आरबीआई से संचालित होता है। गोरखपुर के खोराबार के हक्काबाद में भी एटीएम है। जहां 2 मार्च 2022 को सीएमएस कंपनी के कर्मचारियों ने एटीएम में रुपये डाला था। 5 मार्च 2022 की सुबह सम्बन्धित एटीएम से करीब 13 लाख रुपये की निकासी हो गई। सीएमएस के मैनेजर को इसकी जानकारी 7 मार्च को तब हुई जब जमा व निकासी का मिलान हुआ। जिसके बाद बुधवार को मैनेजर कमलनयन सिंह थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी।
*पुलिस ने ATM कर्मियों से की पूछताछ*
तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने एटीएम कर्मियों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि कर्मियों के मिलीभगत से ही यह चोरी संभव है। इंस्पेक्टर खोराबार नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। कुछ कर्मियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं सीएमएस के मैनेजर कमलनयन सिंह ने कहा कि करीब 13 लाख की निकासी हुई है। पुलिस को तहरीर दी गई है।