GST की रेड में वसूला गया 1.03 करोड़ का जुर्माना, 8 टीमों ने वसूला जुर्माना

गोरखपुर और बस्ती मंडल एक साथ हुई छापेमारी। पकड़ी गई GST चोरी

Update: 2022-12-12 07:15 GMT

बिना रजिस्ट्रेशन के कारोबार करने वाले फर्मों के खिलाफ लगातार 7वें दिन भी वाणिज्य कर विभाग (GST) का छापेमारी अभियान जारी रहा। रविवार को गोरखपुर-बस्ती मंडल में एक साथ 8 टीमों ने छापेमारी कर 3 फर्मों के कागजात खंगाले। इस दौरान टीमों ने एक करोड़ तीन लाख रुपए जुर्माना ऑन द स्पॉट जमा कराए।

इनमें सबसे बड़ी कार्रवाई गीडा में हुई। जहां, GST विभाग ने एक फर्म से 5 करोड़ टर्नओवर कर चोरी के बदले एक करोड़ कर और जुर्माना वसूल किया। GST कमिश्नर ग्रेड 2 देवमणि शर्मा ने बताया, कार्रवाई के दौरान टीम ने गोरखपुर के गीडा से एक करोड़, महराजगंज में एक व्यापारी से तीन लाख और देवरिया में एक किराना स्टोर से 6 हजार रुपये कर जमा कराया है।

कार्रवाई को लेकर कमिश्नर से मिलेंगे व्यापारी

वहीं, इस कार्रवाई को लेकर रविवार को भी व्यापारियों ने बैठक की। जिसमें व्यापारियों ने यह निर्णय लिया कि वे सोमवार को GST कमिश्नर ग्रेड 1 को व्यापारियों पर होने वाली मनमानी कार्रवाई को लेकर ज्ञापन देंगे। साथ ही तय किया गया कि विभाग किसी भी व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले उसे नोटिस दें, और जांच करने से पहले व्यापार मंडल को सूचित करें।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा, 5 दिसंबर से GST को लेकर चल रही कार्रवाई से व्यापारियों में डर का माहौल है। अभी भी तमाम व्यापारी डर के चलते दुकान नहीं खोल रहे हैं। जिससे उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है।

शहर  में दिन भर बंद रही दुकानें

हालांकि, इन सबके बीच रविवार को भी इस छापेमारी के डर से शहर से लेकर देहात इलाकों तक की दुकानें बंद रही। अगर ​कहीं, दुकानें खुली भी रही तो टीम के पहुंचने की अफवाह पर पूरे दिन उनका शटर गिरता और उठता रहा। वहीं, इस छापेमारी को लेकर व्यापारियों में काफी अधिक गुस्सा भी है।

निकाय चुनाव पर पड़ सकता है असर

व्यापारियों का कहना है कि, पहले नोटबंदी, फिर GST और कोरोना के बाद वे अभी किसी तरह उबर ही रहे थे कि अब GST टीम की छापेमारी से उनकी कमर टूट रही है। व्यापारियों के खिलाफ लगातार इस तरह के कदम का खामियाजा सरकार को आने वाले नगर निकाय चुनाव में भुगतना भी पड़ सकता है।

Tags:    

Similar News