सगी बहनों को बहला फुसलाकर राजस्थान में ले जाकर हुआ बेचने का प्रयास
पांच लाख में तय हुआ था सौदा
गोरखपुर के गुलरिहा इलाके के एक गांव से नाबालिग सगी बहनों को बहला-फुसला कर अगवा कर राजस्थान में बेचने की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोप है कि पांच लाख रुपये में दोनों बहनों का सौदा किया गया था। लेकिन उसी समय बहनों ने शोर मचा दिया और पुलिस आ गई। राजस्थान की महिला पुलिस की सूचना पर घरवालों ने तहरीर दी है। गुलरिहा पुलिस बहला-फुसला कर अगवा करने का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
*21 मार्च को किया गया था अपहरण*
21 मार्च की रात को गांव की अंजनी, शंकर और धर्मावती ने 16 और 17 वर्ष की बहनों को अगवा किया था। बहनों को बताया था कि वह घुमाने ले जाएगी। इस बहाने दोनों को आरोपित राजस्थान लेकर चली गईं। वहां पर दोनों को बेचने के लिए पांच लाख रुपये में सौदा किया गया।
*राजस्थान में खरीददार भी आ गए थे*
राजस्थान के गंगानगर जिले में दोनों बहनों को खरीदने के लिए लोग भी आ गए। संदेह होने पर बहनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। संयोग अच्छा था कि पास में ही पुलिस मौजूद थी और वह वहां पहुंच गई। पुलिस को देखते ही सभी आरोपित फरार हो गए। बहनों को राजस्थान की महिला थाना पुलिस साथ में लेकर गई। पुलिस की मदद से बहनों ने घरवालों से बातकर आपबीती बताई है। इसके बाद बृहस्पतिवार को परिजन गुलरिहा थाने पहुंच गए। अब गुलरिहा पुलिस दोनों बहनों को वहां से लाने के लिए परिजनों के साथ राजस्थान रवाना हो गई है।