हाथी से उड़ गई है बाबा की नींद : मायावती

Update: 2022-02-27 03:25 GMT

  गोरखपुर : चम्पादेवी पार्क में आयोजित बहुजन समाज पार्टी की मंडलीय रैली में बहन मायावती भाजपा ,सपा और कांग्रेस पर जमकर बरसीं। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि हमारा जो हाथी है, उसने बाबा जी की नींद उड़ा दी है, जहां देखो उनको हाथी का जिक्र करना ही पड़ता है।

मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी यह चुनाव उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभा की सीटों पर अकेले पूरी तैयारी और दमदारी के साथ लड़ रही है। मुझे उम्मीद है कि इस बार बसपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। ताकि आपको वर्तमान में भाजपा के चल रहे जातिवादी, संक्रिण, अहंकारी और तानाशाही वाले शासन से मुक्ति मिल सके।

मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सच्चाई यह है कि जब यह पार्टी सत्ता में भी होती है तो इस पार्टी को इन वर्गों के उत्थान का ध्यान नहीं आता है। न ही इनको महिलाओं की भी भागीदारी याद आती है। इस पार्टी के बाद सपा और बीजेपी आदि की सरकार में भी यूपी की जनता अधिकांश मामलों में काफी दुखी रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आते ही हम पुरानी पेंशन को बहाल करेंगे।

सत्यपाल सिंह कौशिक


Full View


Tags:    

Similar News