गोरखपुर से चलेगी बंदेभारत एक्सप्रेस, 7 जुलाई को गोरखपुर आएंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होने के लिए गोरखपुर आएंगे और गोरखपुर से चलने वाली बंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
गोरखपुर को मिलेगी बंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात, 7 जुलाई को प्रधानमंत्री के गोरखपुर आगमन पर इसकी विधिवत शुरुआत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होगें पीएम
गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को गोरखपुर आ रहे हैं। गीताप्रेस के सौ वर्ष के स्वर्णिम इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब किसी प्रधानमंत्री का आगमन गीता प्रेस में होगा।
कुशीनगर के बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का करेंगे शिलान्यास
पीएम नरेन्द्र मोदी सात जुलाई को कुशीनगर आएंगे और महात्मा बुद्ध कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। प्रशासन उनके आगमन को लेकर अभी से तैयारी में जुट गया है। भीड़ व बरसात को देखते हुए कार्यक्रम स्थल के चयन को लेकर माथापच्ची चल जारी है। गुरुवार को कार्यक्रम स्थल बरवा फार्म में जर्मन हैंगर लगाने का कार्य शुरू हो गया। डीएम रमेश रंजन ने देर शाम अधिकारियों की टीम के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री के लिए चार हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। डीएम ने इसके निर्माण कार्य की प्रगति देखी। वर्षा होने की स्थिति में उसकी निकासी का प्रबंध करने संबंध में जानकारी ली। उन्होंने युद्धस्तर पर कार्य कराने का निर्देश दिया।
गोरखपुर से प्रयागराज तक चलेगी बंदेभारत एक्सप्रेस
बंदेभारत एक्सप्रेस को अयोध्या के रास्ते गोरखपुर से लखनऊ और प्रयागराज के बीच चलाने की तैयारी चल रही है। रेलवे प्रशासन ने ट्रेन की समय सारिणी, रूट और ठहराव का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। प्रस्ताव के अनुसार ट्रेन सुबह 7 बजे गोरखपुर से रवाना होगी। अयोध्या, लखनऊ होते हुए दोपहर 2 बजे तक प्रयागराज पहुंचेगी। प्रयागराज से दोपहर बाद 3 बजे से रवाना होकर यह ट्रेन रात 10 बजे तक गोरखपुर पहुंच जाएगी। जानकारों का कहना है कि प्रस्ताव में कुछ संशोधन हो सकता है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे को वंदे भारत ट्रेन की पहली रेक अलाट कर दी गई है।