मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में रामनवमी के अवसर पर किया कन्यापूजन

हर साल की तरह इस साल भी योगी ने विधि विधान से किया है कन्यापूजन

Update: 2022-04-10 10:15 GMT

रामनवमी के पर्व पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और कन्याओं को भोजन कराया. सीएम योगी ने सभी कन्याओं के पैर धुले और पूरे विधि-विधान के साथ उनको भोजन कराया. इसके साथ सभी को लाल रंग की चुनरी भेंट स्वरूप पहनाई. सीएम योगी हर साल इसी तरह से रामनवमी के मौके पर कन्या पूजन करते हैं।

*सीएम योगी ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को दी बधाई*

सीएम योगी ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को रामनवमी पर बधाई और शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का जीवन चरित्र समस्त मानव जाति के लिए एक आदर्श है. प्रभु की कृपा सकल विश्व पर बनी रहे. जय जय श्री राम!

*दुर्गाष्टमी के दिन हवन भी करते हैं योगी*

मुख्यमंत्री योगी ने साथ ही गोरखपुर स्थित भारत सेवाश्रम संघ (आश्रम) के मैदान में 'चैत्र नवरात्र' की श्री दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर दुर्गा पूजा समारोह का भी आयोजन किया. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. उन्होंने देवी मां के जयकारे भी लगाए.

Tags:    

Similar News