लिटिल मिलेनियम स्कूल राप्तीनगर के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
बिजली बचाओ,पृथ्वी बचाओ (Save Electricity,Save Earth) के स्लोगन के साथ बच्चों द्वारा निकाली गई यह रैली समाज में जागरूकता का संदेश दे रही है।
दीपावली से पहले लिटिल मिलेनियम स्कूल राप्तीनगर के बच्चों द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई। विषय था,बिजली बचाओ,पृथ्वी बचाओ (Save Electricity, Save Earth),बच्चों द्वारा निकाली गई यह रैली विद्यालय परिसर राप्तीनगर से शुरू होकर करीम नगर चौराहे पर जाकर समाप्त हुई। बच्चों द्वारा समाज को जागरूक किया गया कि अगर आप बिजली नहीं बचाएंगे तो आने वाले समय में यह पृथ्वी भी नहीं बचेगी। विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चे अपने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर चल रहे थे और समाज में जागरूकता का संदेश दे रहे थे।
इस अवसर पर स्कूल हेड विनीता दूबे, राहुल दूबे, एकता पाण्डेय,शिवानी श्रीवास्तव समेत विद्यालय का पूरा परिवार उपस्थित रहा।
आइए जानते हैं विद्यालय की प्रधानाचार्य ने क्या कहा
इस विषय पर बात करने पर विद्यालय की प्रधानाचार्य विनीता दूबे कहती हैं कि, "दीपावली का पर्व सभी के लिए होता है। विद्यालय द्वारा निकाली गई इस रैली का उद्देश्य यह था कि हमको आधुनिक सजावटों जैसे झालरों,इलेक्ट्रिक लाइटों से बचना चाहिए। हम अपने घर को सजाने के लिए मिट्टी से बने दियों का प्रयोग करें जिससे कि , उन लोगों के घर में भी दिया जल सके जो लोग इन दियों को बनाते हैं।"
आप भी देखिए वीडियो -