हॉस्टल की छत पर लगाई आग गोरखपुर में नवोदय विद्यालय के छात्रों का हंगामा
गोरखपुर में नवोदय विद्यालय के छात्रों ने शुक्रवार की रात जमकर हंगामा किया।
गोरखपुर में नवोदय विद्यालय के छात्रों ने शुक्रवार की रात जमकर हंगामा किया। छात्र विद्यालय की अव्यवस्था से नाराज हैं। नाराज छात्र प्रधानाचार्य को हटाने की मांग कर रहे हैं। छात्रों ने विद्यालय की छत पर चढ़कर बेडशीट, जूते और दूसरे सामान जला दिए।
DM- SSP से मिलने की छात्रों ने रखी शर्त
दरअसल, नवोदय विद्यालय पीपीगंज जंगल बिहुली के क्लास 9वीं से 12वीं तक के छात्र हॉस्टल में मेन्यू के अनुसार भोजन, मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर लगे प्रतिबंध को को लेकर नाराज हैं। साथ ही छात्रावास परिसर में टहलने देने और प्रधानाचार्य के ट्रांसफर सहित कई मांगों को लेकर रात करीब 9 बजे छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। पहले तो वे धरने पर बैठ गए। इसकी जानकारी होते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई, लेकिन छात्रों ने डीएम और SSP से मिलने की शर्त रख दी।
देर रात तक नहीं बनी बात
रात 10:35 बजे तहसीलदार केशव प्रसाद और पीपीगंज थानाध्यक्ष आशीष सिंह ने छात्रों से बातचीत कर उनकी मांगों को पूरा कराने का आश्वासन देते हुए बात करने का प्रस्ताव रखा। इस पर तहसीलदार और थानाध्यक्ष को अकेले में वार्ता के लिए छात्रावास में बुलाया।
लगभग 20 मिनट की बातचीत में छात्रों ने उनके सामने अपनी मांगें रखीं। दोनों अधिकारियों से कोई रास्ता नहीं निकलने पर छात्रों का धरना देर रात तक जारी रहा। बात नहीं बनने पर रात करीब 11:30 बजे सभी अधिकारी लौट गए।
जांच कर करेंगे कार्रवाई
वहीं, तहसीलदार केशव प्रसाद ने बताया कि छात्र, प्रधानाचार्य की सख्ती के कारण उनके स्थानांतरण और छात्रावास में जरूरी सुविधाओं की मांग कर रहे थे। शीघ्र ही जांच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी।
नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र ने कहा कि विद्यालय परिसर में किसी भी छात्र को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने और रात्रि के समय अनावश्यक घूमने पर रोक है। इससे नाराज छात्रों ने प्रदर्शन किया है।
गोरखपुर में नवोदय विद्यालय के छात्रों ने शुक्रवार की रात जमकर हंगामा किया। छात्र विद्यालय की अव्यवस्था से नाराज हैं। नाराज छात्र प्रधानाचार्य को हटाने की मांग कर रहे हैं। छात्रों ने विद्यालय की छत पर चढ़कर बेडशीट, जूते और दूसरे सामान जला दिए।