ऑटो से जबरदस्ती महिला को खींचकर की गई दरिंदगी 2 घंटे में गिरफ्तार कर 72 घंटे में पुलिस ने बनाई चार्जशीट
गोरखपुर में यूट्यूबर को जबरन ऑटो से खिंचकर गैंगरेप करने के 6 आरोपियों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है
गोरखपुर में यूट्यूबर को जबरन ऑटो से खिंचकर गैंगरेप करने के 6 आरोपियों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गीडा पुलिस ने इनपर गैंगेस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। SSP के निर्देश पर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई के लिए डीएम से सिफारिश की थी। संस्तुति मिलते ही गीडा थानेदार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ के गैंगेस्ट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। हालांकि, अभी सभी आरोपी समय जेल में हैं।
SP नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया, डीएम कृष्णा करुणेश की संस्तुति पर गुरुवार को गीडा प्रभारी रतन पांडेय ने आरोपियों के खिलाफ के गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज कराया। गिरोह के सरगना प्रदुमन पर 9 उसके सहयोगी गोली उर्फ आकाश पर 5, विपिन पर 4, छोटई पर 3, तारकेश्वर और दिनेश पर 2-2 मुकदमे दर्ज हैं। जेल में बंद आरोपियों की अपराध से अर्जित संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट में जब्त कराया जाएगा।
72 घंटे में पुलिस दाखिल किया था चार्जशीट
3 अगस्त की रात में राजघाट पुल पर ऑटो से युवती को खींचकर गैंगरेप करने वाले कालेसर के प्रदुमन निषाद, राजघाट अमरूद मंडी के गोली उर्फ आकाश, छोटई उर्फ परमात्मा, कठउर के तारकेश्वर, बहरामपुर दक्षिणी के दिनेश को गीडा पुलिस ने 6 घंटे के अंदर एनकाउंटर कर दबोच लिया था। 6वां आरोपी बरहुआ का रहने वाला विपिन निषाद अगले दिन पकड़ा गया। इस मामले में SSP के निर्देश पर तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस ने 72 घंटों के अंदर ही विवेचना पूरी कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया था।
अब आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
प्रेमी संग रील बनाती है युवती
दरअसल, संतकबीरनगर जिले की रहने वाली युवती अपने प्रेमी के साथ रील बनाती है। वह गीडा में किराए पर कमरा लेकर प्रेमी के साथ रहती है। गुरुवार की सुबह 4 बजे ट्रेन से स्टेशन पर उतरने के बाद गीडा जाने के लिए युवती ने ऑटो बुक किया। सुबह 4 बजे गीडा इलाके में पीछे से आए बाइक और स्कूटी सवार 5 युवकों ने ओवरटेक करके ऑटो रोक लिया।
बगीचे में खींच ले गए
पीड़ित युवती ने बताया,आरोपी ऑटो ड्राइवर को धमकी देकर भगा दिए। इसके बाद मुझे जबरन अमरुद के बाग में लेकर चले गए। वहां सभी ने मिलकर कपड़े से उसका मुंह बांध दिया और फिर दुष्कर्म किया। मैं चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी। एक घंटे बाद जब वह बेहोश हो गई तो सभी उसे छोड़कर फरार हो गए। होश आने पर किसी तरह अपने कमरे पर पहुंची। उसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी।
2 घंटे में ही हुई थी गिरफ्तारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम एक्टिव हो गई। कुछ घंटों के अंदर ही महिला के बयानों के आधार पर एक आरोपी की पहचान कर ली गई और पांचों आरोपियों को एकला बांध के पास घेर लिया गया। पकड़ने का कोशिश करने पर एक आरोपी ने तमंचा से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में रामगढ़ताल के कठउर गांव के प्रदुम्मन के दाएं पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया।