गोरखपुर : बेलीपार के डवरपार कस्बा निवासी राधा (14) ने मंगलवार को कमरे में छत की कुंडे से साड़ी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राधा के पिता राजेश कुमार उत्तराखंड में पेंट पालिश करते हैं। राधा मां रेशमा और बड़े भाई सत्यम के साथ घर पर रहती थी।
सुबह वह मां से कुछ सामान लाने को बोला, जिस पर मां ने मना कर दिया। इसी बात को लेकर उसकी मां से कहासुनी हो गई। मां अपनी विवाहिता बेटी के साथ बाजार चली गई। जब वह लौटी, तो राधा का शव लटक रहा था। मां के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और शव को नीचे उतारा। परिजन उसे पास के एक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
रिपोर्टर : सत्यपाल सिंह कौशिक (Special Coverage News)