उतरते समय ड्राइवर ने बढ़ा दी वैन,गोरखपुर में स्कूल वैन के नीचे दबकर मासूम की मौत
गोरखपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। 5 साल की मासूम बच्ची जिस स्कूली वैन से घर आ रही थी, उसी वैन के नीचे से आने से उसकी की मौत हो गई
गोरखपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। 5 साल की मासूम बच्ची जिस स्कूली वैन से घर आ रही थी, उसी वैन के नीचे से आने से उसकी की मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर ने भागने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने उसे पकड़ लिया। ड्राइवर ही बच्ची को लेकर अस्पताल गया। लेकिन, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना चौरीचौरा इलाके के कुसली गांव की है।
ऑटो से स्कूल से घर लौट रही थी मासूम
चौरीचौरा के कुसली गांव निवासी विशाल पासवान की बेटी रिया पासवान (5) इब्राहिमपुर गांव में यदुवंशी सिंह पार्वती देवी इंटर कॉलेज में क्लास एक में पढ़ती थी। वह स्कूल के ऑटो से आती-जाती थी। बुधवार को चालक न आने पर प्रबंधक दिनेश सिंह का बेटा अखिलेश सिंह ही ऑटो चला रहा था। स्कूल में छुट्टी के बाद सभी बच्चों को उतारने के बाद वह रिया को लेकर उसके घर के पास पहुंचा।
ड्राइवर ने उतरते वक्त बढ़ा दिया ऑटो
आरोप है कि बच्ची वैन से उतर ही रही थी कि अखिलेश ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी को आगे बढ़ा दिया। लड़खड़ाकर बच्ची वैन के नीचे आ गई और मौके पर उसकी मौत हो गई। लोगों की भीड़ जुटने पर भागने की कोशिश कर रहा अखिलेश रुक गया और रिया को अस्पताल ले गया, लेकिन उसकी मौत हो गई थी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। रिया दो बहनों में बड़ी थी। छोटी बहन जिया दो साल की है।
पिता बोले- ड्राइवर की लापरवाही से ही गई बेटी की जान
हादसे में मासूम बेटी को गंवाने वाले पिता विशाल का कहना है कि चालक की लापरवाही की वजह से ही बेटी की जान गई है। वह बच्ची थी,उसे ठीक से उतरने भी नहीं दिया गया। चालक को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
बेसुध हो जा रही रिया की मां
वहीं, इस घटना के बाद बेटी रिया की मौत के बाद से मां पूजा रोते-रोते अचानक वह बेहोश हो जा रही हैं। होश आने पर फिर दहाड़े मारने लगती हैं। आसपास और घरवाले उसे समझाने की कोशिश कर रहे हैं, वह जिस बेटी को दिन में तैयार कर स्कूल भेजी थी, उसके इंतजार में थी और घर पर उसकी लाश आने से हैरान है।
गोरखपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। 5 साल की मासूम बच्ची जिस स्कूली वैन से घर आ रही थी, उसी वैन के नीचे से आने से उसकी की मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर ने भागने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने उसे पकड़ लिया।