अवैध असलहों के साथ युवक का फोटो वायरल
गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र का रहने वाला है युवक
गोरखपुर में एक युवक ने तीन असलहों को थामे सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड किया है। मामला खोराबार थाना क्षेत्र का सामने आया है। पुलिस ने जांच शुरू की, तो एक व्यक्ति जमुना निषाद का नाम सामने आया। उसकी उम्र 55 साल है। बताया जा रहा है कि जो तीन असलहे हैं, उसमें से एक उसका है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि फोटो डालने वाले सूरज निषाद निवासी छितौना से उसका क्या संबध है? उसने उसे असलहा क्यों दिया?
*पूछताछ से पहले फरार हुआ युवक*
पुलिस सूत्रों और ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार को एक युवक ने एक साथ तीन असलहे हाथ में लेकर सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर दी। लोगों की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि आरोपी युवक खोराबार थाने के ही छितौना गांव का ही है। मगर, जब तक पुलिस उस तक पहुंचती, वह फरार हो गया। फिर जांच में जुटी पुलिस गांव के ही जमुना प्रसाद को पकड़ा।
उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पता चला कि एक असलहा (रिवाल्वर) उसका है। बाकी जो दो असलहे फोटो में हैं, वे उसके नहीं हैं। फिलहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
*हिस्ट्रीशीटर है पकड़ा गया युवक*
बताया जा रहा है कि पकड़ा गया जुमना खोराबार थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ थाने में 10 से ज्यादा केस दर्ज हैं। अब सवाल उठता है कि अगर वह हिस्ट्रीशीटर है, तो उसके पास असलहा कहां से आया? अगर वह असलहा उसका नहीं है, तो उसने कहां से लाकर आरोपी को दिया?
एसओ नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जांच की जा रही है। वहीं सीओ कैंट श्याम देव बिंद ने बताया कि अभी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर आरोपित को जेल भेजा जाएगा।