राज और शैलेश ने सैकड़ापति बनकर बढ़ाया विद्यालय का गौरव, कौन बनेगा सैकड़ापति के बने 5 वे विजेता
अनुदेशक विक्रम सिंह द्वारा शुरू किए गए इस शो के 5वें विजेता बने हैं कक्षा 7 के राज और शैलेश
गोरखपुर के कंपोजिट विद्यालय नारायणपुर में आयोजित हो रहे कौन बनेगा सैकड़ापति की पांचवे विजेता बने हैं कक्षा 7 के राज और शैलेश
अनुदेशक विक्रम सिंह आयोजित करते हैं शो
अनुदेशक विक्रम सिंह आयोजित करते हैं यह शो नारायणपुर के खेल अनुदेशक विक्रम सिंह यह बेहद रोमांचक शो कौन बनेगा सैकड़ापति को होस्ट करते हैं। विद्यालय के प्रांगण में आयोजित इस शो में विद्यालय के बच्चे ही प्रतिभाग करते हैं और जो बच्चा इस शो को जीत जाता है उसे 100 रुपए का इनाम दिया जाता है।
पूछे गए सवाल
1. बंदे मातरम का नारा किसने दिया।
2. भारत के रक्षा मंत्री कौन हैं।
3. किसान दिवस किसके जन्मदिवस पर मनाया जाता है।
4. 21 जून को क्या मनाया जाता है।