अनुदेशक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह ने आज पराक्रम दिवस के दिन राज्यसभा सांसद डॉ राधा मोहन अग्रवाल से मुलाकात कर अनुदेशकों की नियमितीकरण की बात की। अनुदेशकों के कोर्ट के आदेश को लेकर भी चर्चा की।
विक्रम सिंह ने बताया, दिनाँक 23 जनवरी 2023 को पराक्रम दिवस(नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती) के दिन नई शिक्षा नीति 2020 में पॉइंट नंबर:-5.5 जिनमें "शारीरिक शिक्षा,कला शिक्षा,कंप्यूटर शिक्षा,कृषि विज्ञान शिक्षा,गृह विज्ञान शिक्षा और फल संरक्षण व उद्यान शिक्षा जैसे विषय को महत्वपूर्ण बनाकर इसके स्थाई शिक्षक रखने की बात कही गई है।"
विक्रम सिंह ने बताया, उक्त सभी बातों को लेकर राज्य सभा सांसद डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल जी से विस्तृत वार्ता हुई। सांसद अग्रवाल ने कहा कि हम आपकी हर तरह से मदद करेंगे और राज्यसभा के पटल पर भी रखने की बात कही।
बता दें कि पिछले 12 जनवरी से लगातार अनुदेशक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह लगातार अनुदेशकों के नियमितीकरण को लेकर ट्रांसफर को लेकर बातचीत कर रहे है। इसका लेकर केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर जबाब पूँछा है।