युवक को बेरहमी से पीटा गया, ईलाज के दौरान हुई मौत
शव को लेकर थाने गए घरवाले।
गोरखपुर में कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के बसंतपुर में होली के दिन कबूतर काटने को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया था। इसे लेकर युवक के साथी पर पटरे से हमला कर दिया था। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका लखनऊ के एक निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा था। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। स्वजन उसका शव लेकर देर रात कैंपियरगंज थाने में पहुंच गए। परिजन आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध हत्या की धारा बढ़ा दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।