गोरखपुर रेलवे स्टेशन से पकड़े गए दो फर्जी टीटीई

दोनों गोरखधाम एक्सप्रेस के सामान्य कोच में टिकट चेक कर रहे थे।

Update: 2022-03-17 07:30 GMT

गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर दो फर्जी टीटीई पकड़े गए। ये दोनों हिसार से गोरखपुर आ रही गोरखधाम एक्सप्रेस सामान्य कोच में सवार थे और खुद को मंडल का टीटीई बता कर यात्रियों का टिकट चेक कर रहे थे। प्लेटफार्म नम्बर दो पर पहले से ही जांच कर रही टीम को उन दोनों टीटीई की कार्यशौली और पूछताछ की तरीके पर शक हुआ तो उनका आईडी कार्ड चेक किया। आईडी कार्ड की पड़ताल कराई गई वह फर्जी थी। मामले की पुष्टि होते ही जांच टीम ने दोनों फर्जी टीटीई को आरपीएफ को सौंप दिया। जांच टीम के अनुसार दोनों फर्जी टीटीई पिछले कुछ दिनों से स्टेशन पर सक्रिय थे और ट्रेनों में चढ़कर यात्रियों से वसूली करते थे।

*आरपीएफ ने की पूछताछ*

आरपीएफ यात्री मित्र कार्यालय लेकर पहुंची। कड़ाई से पूछताछ में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आ गया। एक ने अपना नाम मनीष कुमार पांडेय निवासी बरईपुर पांडेय, थाना भाटपाररानी जिला देवरिया तथा दूसरे ने अपना नाम रंजीत कुमार निवासी बरइठा, थाना विजयीपुर जिला गोपालगंज बताया। तलाशी में उनके पास से सभी जेब में यात्रियों से वसूले गए रुपये और फर्जी पहचान पत्र मिला। दोनों टीटीई की वर्दी पहनकर यात्रियों की जांच के नाम पर पैसे वसूलते थे।

Similar News