यूपी का चुनावी गणित: लोकसभा- बांसगांव (Bansgaon) का विश्लेषण, कौन सा दल किस पर भारी

UP's Electoral Mathematics: Lok Sabha - Analysis of Bansgaon, which party is dominant over whom

Update: 2023-07-18 05:44 GMT

विशाल पाण्डेय 

बांसगांव लोकसभा सीट गोरखपुर और देवरिया ज़िले की कुछ सीटों को मिलाकर बनी है. इस लोकसभा सीट पर निषाद, दलित, कुशवाहा, ब्राह्मण, सैंथवार वोट बैंक की संख्या ज़्यादा है.

यूपी का चुनावी गणित विशाल विश्लेषण

लोकसभा- बांसगांव (Bansgaon)

कुल मतदाता- 17,51,258 (बढ़ोतरी संभव)

कुल विधानसभा- 5

मौजूदा सांसद- BJP

2019 चुनाव के नतीजे- (कुल मतदान- 55.34%)

1.BSP+SP- 3,93,205

2.BJP- 5,46,673

3.PSPL- 8,717

2019 के लोकसभा चुनाव में बांसगांव लोकसभा सीट से BJP ने 1,53,468 वोटों के लंबे अंतर से #जीत दर्ज की थी.

2022 के विधानसभा चुनाव में बांसगांव लोकसभा के नतीजे-

1.SP- 2,86,026

2.BJP- 4,39,924

3.BSP- 1,51,490

4.Cong- 31,177 (रूद्रपुर)

2019 के लोकसभा चुनाव में बांसगांव लोकसभा सीट पर BJP को 5,46,673 वोट मिले थे. बीजेपी ने 2019 में सपा और बसपा के संयुक्त उम्मीदवार के ख़िलाफ एक लंबी जीत दर्ज की थी.

वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव के मुताबिक़ बांसगांव लोकसभा सीट पर बीजेपी को 4,39,924 वोट मिले. जो कि 2019 की तुलना में 1,07,449 वोट कम है लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव के आँकड़ों के अनुसार बांसगांव लोकसभा सीट पर BJP, समाजवादी पार्टी से 1,53,898 वोटों से आगे है.

यानि बांसगांव लोकसभा में 2019 के मुक़ाबले बीजेपी के जीत का अंतर 430 वोट और बढ़ा है. क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत का #अंतर 1,53,468 था.

2019 के लोकसभा चुनाव में बांसगांव सीट पर सपा और बसपा के संयुक्त उम्मीदवार को 3,93,205 वोट मिले थे. जबकि 2022 के विधानसभा चुनाव के नतीजों के मुताबिक़ बांसगांव लोकसभा सीट पर #SP को 2,86,026 वोट मिले.

वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में बांसगांव लोकसभा में BSP को 1,51,490 वोट मिले.

जबकि कांग्रेस को 2022 के चुनाव में इस लोकसभा के अंतर्गत बहुत ज़्यादा वोट हाथ नहीं लगे. इस लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस सिर्फ़ रूद्रपुर विधानसभा सीट पर सम्मानजनक वोट पाते दिखी है.

बांसगांव लोकसभा सीट गोरखपुर और देवरिया ज़िले की कुछ सीटों को मिलाकर बनी है. इस लोकसभा सीट पर निषाद, दलित, कुशवाहा, ब्राह्मण, सैंथवार वोट बैंक की संख्या ज़्यादा है.

2024 के लोकसभा चुनाव में बांसगांव में भी मुक़ाबला बीजेपी और सपा के बीच ही होगा.

2022 के विधानसभा चुनाव में बांसगांव लोकसभा क्षेत्र की सभी सीटों पर बीजेपी ने एकतरफ़ा जीत दर्ज की.

1.चौरी चौरा- (SP- 50,831), (BJP- 91,958), (BSP- 25,077)

2.बांसगांव- (SP- 54,915), (BJP- 87,244), (BSP- 37,204)

3.चिल्लूपार- (SP- 75,132), (BJP- 96,777), (BSP- 45,729)

4.रूद्रपुर- (SP- 36,251), (BJP- 78,187), (BSP- 20,093), (Cong- 31,177)

5.बरहज- (SP- 68,897), (BJP- 85,758), (BSP- 23,287)

नोट- लोकसभा चुनाव तक प्रतिदिन हर यूपी की हर लोकसभा सीट का आकलन आपको यहाँ पर मिलेगा. आपके सुझाव आमंत्रित हैं, कोई त्रुटि हो तो ज़रूर बताएँ उसमें सुधार किया जाएगा. 

Tags:    

Similar News