शासन ने किया 15 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखिए पूरी लिस्ट

अमरेंद्र प्रसाद सिंह को अयोध्या जोन का डीआईजी बनाया गया तो वहीं उत्तर प्रदेश के पांच जिलों में नए पुलिस कप्तान तैनात किए गए हैं।

Update: 2022-06-25 03:45 GMT

उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार की देर रात 15 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. सीतापुर, मऊ, सोनभद्र, सिद्धार्थ नगर और सुल्तानपुर जिलों के एसपी बदले गए हैं. शासन की ओर से उनकी जगह नए अफसरों की तैनाती की गई है।

कविंद्र प्रताप सिंह की जगह अमरेंद्र प्रसाद सिंह को अयोध्या जोन के डीआईजी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं उत्तर प्रदेश के पांच जिलों में नए पुलिस कप्तान तैनात किए गए हैं. सुल्तानपुर के एसपी रहे विपिन कुमार मिश्रा को डीआईजी पद पर प्रमोट किया गया है. उनकी तैनाती चित्रकूट धाम पर डीआईजी के पद पर की गई है।

IPS अधिकारियों की पूरी लिस्ट देखिए।


विपिन कुमार मिश्रा बने डीआईजी चित्रकूट धाम ।

एस के भगत बने आईजी भवन एवं कल्याण यूपी पुलिस लखनऊ।

राकेश प्रकाश सिंह बने डीआईजी मिर्जापुर।

सुशील घुले बने एसपी सीतापुर।

अविनाश पांडे बने एसपी मऊ।

आरके भारद्वाज बने डीआईजी बस्ती ।

राजेश मोदक बने आईजी सीबीसीआईडी लखनऊ।

अमरेंद्र प्रसाद सिंह बने डीआईजी अयोध्या ।

कविंद्र प्रताप सिंह बने आईजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ।

यशवीर सिंह बने एसपी सोनभद्र।

अमित कुमार आनंद बने एसपी सिद्धार्थनगर।

सूर्यकांत त्रिपाठी बने एसपी वाराणसी ग्रामीण।

अमित वर्मा बने डीआईजी एसआईटी मुख्यालय लखनऊ।

सोमेन बर्मा बने एसपी सुल्तानपुर।

सुभाष चंद्र दुबे बने डीआईजी ट्रैफिक निदेशालय लखनऊ।


Tags:    

Similar News