हिजाब प्रकरण : स्कूल में पुलिस ने खुलवाए छात्रों के हिजाब

वार्ष्णेय कॉलेज में हिजाब प्रकरण का शनिवार को पुलिस ने संज्ञान ले लिया...

Update: 2022-03-12 16:12 GMT

हिजाब विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। वार्ष्णेय कॉलेज में हिजाब प्रकरण का शनिवार को पुलिस ने संज्ञान ले लिया। शनिवार को सुबह से ही प्रॉक्टर के साथ सीओ द्वितीय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कई छात्राओं के हिजाब खुलवाए। विद्यार्थियों को स्पष्ट कहा गया कि वह ड्रेस कोड में ही कॉलेज आएं। इसके साथ ही कॉलेज बोर्ड पर एक नोटिस भी चस्पा किया गया है। कॉलेज प्रशासन ने सुबह से ही मुख्य गेट पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीओ मोहसिन खान के नेतृत्व में थाना गांधीपार्क पुलिस कॉलेज पहुंची। इस बीच कुछ छात्राएं हिजाब पहने कॉलेज में नजर आई तो उनका हिजाब खुलवाया गया। हालांकि कुछ छात्राओं ने इस पर आपत्ति भी दर्ज कराई। पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने भी कॉलेज के अधिकारियों से पूरा प्रकरण के बारे में जानकारी ली। कॉलेज में अब ड्रेस कोड का पालन कराने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। ताकि कॉलेज में बिना ड्रेस कोड के कोई छात्र-छात्रा प्रवेश न कर सके।

बता दें कि शुक्रवार को एसवी कॉलेज में एक छात्रा हिजाब पहनकर कक्षा में पहुंच गई थी। इस पर एक छात्र आपत्ति उठाते हुए स्वयं भी भगवा गमछा पहनकर क्लासरूम तक पहुंच गया था। क्लास में छात्र व छात्रा दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई। मामला बढ़ा तो प्रॉक्टर टीम के पास पहुंचा। छात्र का कहना था कि कॉलेज में छात्राएं हिजाब पहनकर आ रही हैं। कक्षाओं में भी बैठती हैं। लेकिन उन पर कोई रोक-टोक नहीं लगाई जाती है। इसलिए वह भी भगवा रंग का अंगोछा गले में डालकर कॉलेज आया है। छात्र का आरोप था कि कॉलेज प्रशासन ने उसको मुख्य गेट पर रोका, लेकिन हिजाब पहने छात्रा को कुछ नहीं कहा गया। बाद में छात्रा के माफी मांगने के बाद हंगामा शांत हो गया था। 

प्राचार्य, एसवी कॉलेज डॉ. अरुण कुमार गुप्ता के अनुसार कॉलेज में ड्रेस कोड पूर्णतया लागू है। शनिवार को कॉलेज में ड्रेस कोड का नोटिस चस्पा करने के साथ ही विशेष टीम को अलर्ट किया गया है। गेट पर चेकिंग के दौरान कुछ छात्राएं हिजाब में नजर आई, उनको बताया गया कि हिजाब घर जाते समय पहन लें। अब हिजाब उतारकर क्लास में पहुंचे। 

सीओ मोहसिन खान का कहना है कि आला अधिकारियों के आदेश पर एसवी कॉलेज पहुंचकर हिजाब प्रकरण के बारे में कॉलेज प्रबंधन से जानकारी ली गई थी। विद्यार्थियों को भी बताया गया है कि ड्रेस कोड का ही पालन करें।

Tags:    

Similar News