घना कोहरा यातायात के लिए मुसीबत बन गया है। जालौन में सुबह के समय घने कोहरे के कारण एक के बाद एक 5 ट्रक और डंपर आपस में टकरा गए। जिसमें गिट्टी से भरा एक डंपर सड़क पर पलट गया। जिससे जालौन-औरैया मार्ग पर लंबा जाम लग गया। वहीं इस हादसे में ट्रक और डंपर चालक को चोट आ गई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही हाइवे पर पलटे डंपर को हटाने के प्रयास में जुट गई।
यह हादसा जालौन-औरैया स्टेट हाईवे पर स्थित ग्राम मदनेपुर के पास हुआ। बताया गया है कि उरई की तरफ से एक डंपर गिट्टी लेकर औरैया की तरफ जा रहा था। जब यह डंपर कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम मदनेपुर के पास पहुंचा, जहां चालक को घना कोहरा होने के कारण कुछ दिखाई नहीं दिया। वह धीरे-धीरे चलने लगा, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने घना कोहरा होने के कारण डंपर में मार दी। उसके साथ पीछे और आ रहे ट्रक आपस में टकरा गये। कोहरे के कारण एक के बाद एक करके 5 ट्रक भिड़ गए। जिस कारण आगे जा रहा डंपर पलट गया और स्टेट हाईवे पर जाम लग गया।