UP : जालौन में पांच साल की दलित बच्ची के साथ गैंगरेप, गिरफ्त में दो नाबालिग आरोपी

वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

Update: 2020-12-10 04:39 GMT

प्रतीकात्मक तस्वीर 

जालौन : यूपी में बच्चियों के साथ अत्याचार के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है. प्रदेश में आए दिन मासूम बच्चियां दरिंदगी का शिकार हो रही हैं. मासूम बच्ची के साथ हैवानियत का एक और मामला जालौन में सामने आया है. यहां एक 5 साल की दलित बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है.

मानवता को शर्मसार कर देने वाली ये घटना आटा थाना क्षेत्र के संधी गांव की है. आरोप है कि गांव के तीन लड़कों ने बच्ची को उस वक्त अगवा कर लिया जब वो खेल रही थी. आरोपी बच्ची को सुनासान जगह ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया.

दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. पुलिस ने दो नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है.

पीड़ित मासूम के पिता के अनुसार, पूरी घटना में गांव के ही तीन लड़के शामिल हैं. वहीं, पुलिस सिर्फ दो नाबालिग लड़कों को ही इस पूरी वारदात में शामिल मान रही है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.


Tags:    

Similar News