उत्तर प्रदेश के जालौन जिला जेल से कालपी में अदालत में मंगलवार को पेशी पर आया एक कैदी पुलिस की हिरासत से भाग गया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि जेल से पांच अपराधियों को लेकर एक दारोगा समेत छह पुलिसकर्मी कालपी में जूनियर डिवीजन सिविल जज की अदालत आए थे। अदालत में पेशी के बाद सभी कैदी जेल की गाड़ी में बैठा दिए गए थे।
उन्होंने बताया कि इस बीच जालौन जिले के चुर्खी कोतवाली में चोरी के मामले के आरोपी भूपेंद्र यादव ने लघुशंका जाने की बात कही और उसे पुलिस बल ने गाड़ी से नीचे उतार दिया। जैसे ही आरोपी पुलिस की गाड़ी से निकला वह झटका देकर पुलिस से हाथ छुड़ाकर हथकड़ी समेत फरार हो गया। कैदी जंगल के रास्ते भाग गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सूचना पर पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कर दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।