पलटते पलटते बची अतीक अहमद की गाड़ी, गाय की मौके पर मौत, देखिए वो हैरान करने वाला वीडियो

गुजरात से लेकर चला काफिला जब मध्यप्रदेश के शिवपुरी से उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने वाला था। तभी यकायक गाड़ी के सामने गाय आ गई और गाड़ी पलटने से बाल बाल बची।

Update: 2023-03-27 06:08 GMT

गुजरात से लेकर चला काफिला जब मध्यप्रदेश के शिवपुरी से उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने वाला था। तभी यकायक गाड़ी के सामने गाय आ गई और गाड़ी पलटने से बाल बाल बची। गनीमत रही कि बैन पलटने से बच गई।

आज शिवपुरी जिले से होकर गुजरे गैंगस्टर अतीक अहमद का काफिला जैसे ही खराई चेकपोस्ट से होकर गुजरा वहां अचानक अतीक अहमद की बैंन के सामने एक गाय आ गई और यह गाय अतीक अहमद की बैन से टकरा गई। जिससे गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

गनीमत रही कि बैन पलटने से बच गई। उसके बाद पूरे काफिले को कुछ देर के लिए रोका गया और उसके बाद यह काफिला यूपी के प्रयागराज के लिए रवाना हुआ।

 


Tags:    

Similar News