कन्नौज के तिर्वा कोतवाली इलाके के बलनपुर गाँव में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली. प्रेमी प्रेमिका के शव गांव के बाहर पेड़ पर लटकते मिले. सुबह जब गाँव वालों ने यह द्रश्य देखा तो होश उड़ गए आनन फानन में पुलिस को फोन किया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा. उसके बाद उनका पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए भेजने में जुटी, वहीँ तिर्वा कोतवाली घटना की जांच में जुटी है ताकि घटना का खुलासा हो कि कहीं और वजह तो नहीं है.
बता दें कि दोनों के प्रेम प्रसंग की चर्चा काफी दिनों से गाँव में चल रही थी.