बेटी के लिए इंसाफ मांग रही महिला के साथ चौकी इंचार्ज ने किया बलात्कार

Update: 2022-08-30 06:04 GMT

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक बार फिर खाकीवर्दी दागदार हुई है. जहां बेटी के लिए इंसाफ मांग रही महिला के साथ चौकी इंचार्ज ने अपने सराकरी आवास पर बलात्कार किया. घटना के सामने आने के बाद आरोपी पुलिसकर्मी को जेल भेज दिया गया है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में एसपी को बताया कि चौकी इंचार्ज ने जांच के बहाने अपने सरकारी आवास पर बुलाया.

फिर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी इंचार्ज पर रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी अनूप मौर्य हाल ही में इंस्पेक्टर पद पर प्रमोट हुआ था. जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला की बेटी का किसी युवक के साथ प्रेम संबध था और दोनों घर से भाग गए थे.

महिला इस मामले की शिकायत लेकर थाने गई थी. साथ ही उसने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए 26 अगस्त को एसपी को प्रार्थना पत्र भी दिया था. इस मामले की जांच कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र में मौजूद हाजी शरीफ के चौकी प्रभारी अनूप कुमार मौर्य कर रहे थे. अपनी बेटी के केस को लेकर महिला चौकी प्रभारी के बराबर संपर्क में थी.

पीड़िता का आरोप है कि जांच के सिलसिले में चौकी प्रभारी अनूप मौर्य ने महिला को अपने सरकारी आवास पर बुलाया और जबरन उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज कराया. मामले की गंभीरता को देख एसपी ने सीओ सिटी को शिव प्रताप सिंह को मामले की जांच सौंपी. सीओ को जांच में रेप के सबूत मिले. इसके बाद सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कर इंस्पेक्टर अनूप मौर्य को जेल भेज दिया गया

Tags:    

Similar News