आम आदमी पार्टी लड़ेगी यूपी में जिला पंचायत चुनाव
जिला पंचायत चुनाव के माध्यम से दिल्ली मॉडल को उत्तर प्रदेश में लागू करेगी आम आदमी पार्टी :- दिनेश सिंह
कौशांबी जनपद की पावन धरती पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल, प्रदेश सचिव श्रीमती शिमला जी, जिला प्रभारी अंजनी कुमार मिश्र का आगमन हुआ जिसमें पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशियों एवं अन्य राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने पार्टी की सदस्यता ली l
प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल ने कहा छात्र, नौजवान, महिलाएं योगी सरकार के शासनकाल से त्रस्त हो चुकी है नौजवानों को रोजगार मांगने पर गालियां व लाठियां मिल रही है महिला सुरक्षा की बात करने पर जेल भेजा जा रहा है, डिजिटल मीटर के नाम पर योगी सरकार उत्तर प्रदेश की जनता को महंगाई के आंसू रुला रही और कोरोना काल में कॉरोना किट घोटाले के नाम पर शमशान में दलाली खाने का काम कर रहीं है जनता के हक की लड़ाई में आम आदमी पार्टी के साथी मुकदमे, जेल का सामना कर रहे हैं लेकिन साथियों का संघर्ष दुगनी ताकत से जारी रहेगा l
आगामी त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में मजबूती से चुनाव लड़ेगी और ईमानदार स्वच्छ छवि के उम्मीदवारों को चुनाव में उतार के दिल्ली मॉडल को उत्तर प्रदेश में लागू करेगी l इसके लिए आम आदमी पार्टी ने आज आवेदन फॉर्म भी जारी किया है जो भी साफ छवि के उम्मीदवार चुनाव लड़ना चाहते हैं वह इस फॉर्म को भर कर जिला पंचायती चुनाव हेतु आवेदन कर सकते हैं l
प्रदेश सचिव शिमला त्रिपाठी ने कहा की जिला कौशांबी के संगठन को को हम बूथ स्तर तक ले जाएंगे सभी अच्छे लोगों को पार्टी में जोड़कर संगठन को मजबूत कर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में एक राजनीतिक विकल्प बनने का काम करेगी l
इस अवसर पर जिला प्रभारी अंजनी कुमार मिश्र, जिला अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान, पूर्व जिला अध्यक्ष महंत सिंह, डॉ अश्विनी पांडेय, राजेंद्र पाल, आकाश सिंह वर्मा, रति देवी, अमित कुमार , मोहम्मद अली ,हिमांशु त्रिपाठी, संजय परमार, अवधेश, अर्चना, राजीव, सोलंकी ,दिलशाद, शकील अहमद, सोनू,इमरान हुसैन, साकिर खान आदि उपस्थित थे।
गणेश साहू पत्रकार