भरवारी 11हज़ार की लटकती तारो की चपेट में आई किशोरी

दोनो हाथ काटे गए व पैर की हालत गम्भीर

Update: 2020-08-28 15:49 GMT

 कौशाम्बी: विद्युत विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है विद्युत विभाग की तार जमीन पर लटक रही थी जिससे पशु चराने गई एक बालिका तार की चपेट में आ गई है और गंभीर से झुलस गई है इलाज के दौरान चिकित्सकों ने झुलसी बालिका के दोनों हाथ को काट दिया है घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.

जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना अंतर्गत चांदी पुर परसरा निवासी मंगीता देवी पुत्री मुन्नी लाल सरोज उम्र 13 वर्ष भैस चराने गई थी. तभी नीचे लटकते बिधुत तार की चपेट में आने से उसका दोनो हाथ व पैर झुलस गए. जिसको लेकर परिजनों द्वारा अस्पतल लाया गया.

जहाँ इलाज के दौरान उक्त लड़की का दोनो हाथ काटा गया. झुलसी बालिका इतनी गरीब है कि उसका इलाज संभव नही है लोगो ने गरीब के प्रति संवेदना ब्यक्त की है.

Tags:    

Similar News