एनएचआई के मुआवजे में हो रहा बड़ा खेल, लेखपाल दलाल और एक कर्मचारी की साठगांठ से सरकार को लगाया जा रहा बड़ा चूना

Update: 2023-02-22 11:22 GMT

कौशांबी राष्ट्रीय राजमार्ग के सिक्स लेन चौड़ीकरण में किसानों को मुआवजा देने में बड़ा खेल शुरू हो गया है कुछ रुपयों के लालच में सरकारी नुमाइंदे ही सरकार को चूना लगाने में लगे हैं बताया जाता है कि राजू नाम के एक कर्मचारी दलाल और लेखपाल की सांठगांठ से तमाम लोगों के खतौनी में नलकूप आदि फर्जी दर्ज करके उन्हें मुआवजा देने के प्रयास शुरू हो गए हैं

ग्रामीणों ने बताया कि सिराथू तहसील क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बसे मलाक भायल ककोड़ा सहित कई गांव में दलालों के साथ मिलीभगत करके एनएचआई का राजू नाम का एक कर्मचारी सेटिंग करने में लगा है जिन किसानों के नलकूप की बोरिंग नहीं है उनके खेतों में भी फर्जी तरीके से नलकूप की बोरिंग दिखाकर बोरिंग का मुआवजा दिया जा रहा है एक किसान दो भाई हैं उनका एक भूमि में आधा का हिस्सा बटवारा है नलकूप नहीं लगा है लेकिन उसके बाद भी उनके मुआवजे में नलकूप का मुआवजा दिए जाने की रिपोर्ट दे दी गई है

राष्ट्रीय राजमार्ग के मुआवजे में तमाम सरकारी संपत्तियों पर गलत लोगों का कब्जा दिखाते हुए गलत लोगों के नाम लेखपाल की सांठगांठ से फर्जी तरीके से दर्ज कर उन्हें मुआवजा दिलाने की भी तैयारी उक्त कर्मचारी के माध्यम से शुरु हो गई है राष्ट्रीय राजमार्ग के मुआवजे में हेराफेरी के प्रकरण की जिलाधिकारी ने जांच कराई तो राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्मचारी दलाल और लेखपाल के कारनामे उजागर होना तय है

Tags:    

Similar News