चौकी इंचार्ज और हमराहियों ने किया महिला का अंतिम संस्कार, यूपी पुलिस की हो रही वाहवाही
कौशाम्बी में मानवता भरी इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए चौकी इंचार्ज अझुवा अभिषेक गुप्ता ने हमराहियों के साथ महिला की अर्थी को कंधा देकर मोक्ष धाम पहुंचाया है।
बीते कल मंगलवार को आदर्श नगर पंचायत अझुवा कांसीराम कालोनी के एक कमरे में एक महिला नीलम देवी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था जिसका चौकी इंचार्ज अभिषेक गुप्ता ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया।
किंतु परिजनों में मात्र उसकी बूढ़ी मां भुग्गी देवी और उसका 10 वर्षीय पुत्र ही था तमाम कारणों और किसी से मतलब न होने के कारण कालोनी और नाते रिश्तेदारों ने अर्थी को कंधा नही दिया।
ये देख सात्विक व्यक्ति के रूप में पहचान रखने वाले चौकी इंचार्ज अभिषेक गुप्ता और हमराहियों ने शव को कंधा देते हुए श्मशान मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार करवाने में अग्रणी भूमिका निभाई है जिसकी नगर क्षेत्र सहित चहुओर प्रशंसा हो रही है।