कौशाम्बी मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के मलाक पिंजरी गांव के एक दलित के घर में दबंगों ने आग लगा दी है आग लगाने के पूर्व दबंगों ने दलित के घर में घुसकर जमकर मारपीट की है इस हमले में दलितों को चोटें भी आई हैं और अग्निकांड से दलित की गृहस्थी जलकर खाक हो गई है.
मामले की सूचना मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी गई है लेकिन समाचार लिखे जाने तक मामले में कार्यवाही नहीं हो सकी है अग्निकांड के बाद जब पीड़ित महिला तहरीर लेकर थाने गई तो पीड़ित महिला का आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने उल्टा उसे ही कोतवाली में बैठा लिया है.
घटनाक्रम के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के मलाक पींजरी गांव निवासी सुनैना देवी पत्नी धर्मवीर का पड़ोसी राम चंद्र पांडेय सतीश चंद्र पांडेत आदि से लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है इसी भूमि के निर्माण को लेकर फिर दोनों के बीच विवाद ताजा हो गया.
आरोप है कि राम चंद्र पांडेय सतीश पांडेय दर्जनों साथियों के साथ उसके घर पर हमला बोल दिया है. घर में घुसकर परिजनों को पीटा गया है विरोध करने पर घर में आग लगा दी है और गुंडई से दबंग जमीन पर निर्माण कर रहे हैं.
पीड़ित का कहना है कि मामले की शिकायत शमशाबाद पुलिस चौकी से करने के बाद भी दबंगों का निर्माण नहीं रुक सका है. घटना 22 नवम्बर की है पीड़ित पक्ष अपर पुलिस अधीक्षक से मिला है उन्होंने मंझनपुर कोतवाली को निर्देशित किया है लेकिन एएसपी के निर्देश के बाद भी पुलिस काम नही रुकवा सकी है.
सुशील केशरवानी