दलितों को रास्ते से निकलने से रोक रहे हैं दबंग

चायल पुलिस चौकी से शिकायत कर दलितों ने मांगा न्याय

Update: 2021-01-29 12:44 GMT
Special Coverage Breaking NEWS

कौशांबी पिपरी थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी चायल के अंतर्गत नईम मियां के पुरा की उर्मिला देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने आलोक सिंह और उनके परिजनों पर गुंडई और ठगी करने का आरोप लगाते हुए चौकी पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि गांव के दलित बस्ती के लोगों को यह दबंग आने-जाने के रास्ते से रोक रहे हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि दबंग आलोक सिंह और उनके परिजनों को दलित बिरादरी के लोगों ने रास्ते की जमीन की बात को लेकर समझौते के नाम पर पूर्व में बीस बिस हजार रुपए भी दिया था गरीब दलितों से रकम लेने के बाद दबंगों ने उनके रास्ते को फिर रोक दिया है.

दलित उर्मिला देवी राजमणि मीना देवी सोनम सुभाषिनी सहित तमाम महिलाओं का कहना है कि दबंग उन्हें सरेराह बेइज्जत करते हैं और उनके साथ गाली गलौज झगड़ा लड़ाई करते हैं पीड़ितों का कहना है कि दबंग रास्ते से निकलने नहीं देना पचाहते हैं जिससे पीड़ित गांव के दलित परिवार के लोगों ने चौकी पुलिस को शिकायत कर दबंगों पर मुकदमा दर्ज कराए जाने और रास्ता दिलाये जाने की गुहार लगाई है .

Tags:    

Similar News