दलितों को रास्ते से निकलने से रोक रहे हैं दबंग
चायल पुलिस चौकी से शिकायत कर दलितों ने मांगा न्याय
कौशांबी पिपरी थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी चायल के अंतर्गत नईम मियां के पुरा की उर्मिला देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने आलोक सिंह और उनके परिजनों पर गुंडई और ठगी करने का आरोप लगाते हुए चौकी पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि गांव के दलित बस्ती के लोगों को यह दबंग आने-जाने के रास्ते से रोक रहे हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि दबंग आलोक सिंह और उनके परिजनों को दलित बिरादरी के लोगों ने रास्ते की जमीन की बात को लेकर समझौते के नाम पर पूर्व में बीस बिस हजार रुपए भी दिया था गरीब दलितों से रकम लेने के बाद दबंगों ने उनके रास्ते को फिर रोक दिया है.
दलित उर्मिला देवी राजमणि मीना देवी सोनम सुभाषिनी सहित तमाम महिलाओं का कहना है कि दबंग उन्हें सरेराह बेइज्जत करते हैं और उनके साथ गाली गलौज झगड़ा लड़ाई करते हैं पीड़ितों का कहना है कि दबंग रास्ते से निकलने नहीं देना पचाहते हैं जिससे पीड़ित गांव के दलित परिवार के लोगों ने चौकी पुलिस को शिकायत कर दबंगों पर मुकदमा दर्ज कराए जाने और रास्ता दिलाये जाने की गुहार लगाई है .