मौनी अमावस्या के पावन पर्व में श्रद्धालुओ ने गंगा में लगायी डुबकी

Update: 2023-01-21 12:30 GMT

कौशाम्बी मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर गंगा नदी के संदीपन घाट पर नदी के पवित्र जल में हजारों लोगों ने स्नान किया मौनी अमावस्या पर स्नान करने वालों की भीड़ देखकर मौके पर सीओ सिराथू केजी सिंह व एसओ कोखराज पहुँचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए गंगा नदी में स्नान कर रहे। 
 श्रद्धालुओं को क्षेत्राधिकारी ने कहा कि गंगा नदी के गहरे जल में उतर कर श्रद्धालु स्नान ना करें और किसी तरह कि श्रद्धालुओ कोई दिक्कत होती हैं तो घाट पर मौजूद पुलिस कर्मियों को सूचना दे और गंगा में डुबकी लगाने के लिए नदी के उतने ही जल में स्नान करें जितने में किसी प्रकार का खतरा ना उत्पन्न हो मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर अपार भीड़ लगने के चलते दो पहिया व चार पहिया वाहन को बाहर ही खड़ा करने को कहा जिससे भीड़ भाड़ में कोई भी दिक्कत न हो संदीपन घाट पर तमाम श्रद्धालुओं ने भंडारे का आयोजन कर हजारों लोगों को प्रसाद वितरण किया। 

इसी तरह जिले के अन्य गंगा घाट बदनपुर पल्हाना घाट फतेहपुर घाट कड़ा घाट कांकरा बाद घाट सहित विभिन्न घाटों में हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया है वही यमुना नदी के महेवाघाट पभोषा सेवढ़ा सहित विभिन्न घाटों मैं हजारों श्रद्धालुओ ने यमुना नदी में स्नान किया है।

Tags:    

Similar News