भारत समाचार के एडिटर इन चीफ बृजेश मिश्र का कौशाम्बी जिले में हुआ भव्य स्वागत

ब्रजेश मिश्रा अपने भाई स्वर्गीय अमरेश मिश्रा की पुण्यतिथि पर आएंगे

Update: 2023-12-22 13:30 GMT

कौशांबी पत्रकार अमरेश मिश्र की पुण्यतिथि पर जनपद कौशांबी में आए भारत समाचार के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा का सिराथू क्षेत्र में जगह जगह लोगों ने भव्य स्वागत किया। पत्रकार स्व.अमरेश मिश्रा की शुक्रवार 22 दिसंबर को पुण्य तिथि थी। 

अमरेश मिश्र भारत समाचार के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा के भाई थे अमरेश मिश्र की सड़क दुर्घटना में 2014 को मृत्यु हो गई थी। नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम निवासी अमरेश मिश्र की प्रत्येक वर्ष पुण्यतिथि मनाई जाती है, उस पुण्यतिथि में क्षेत्र, जिले सहित अन्य जनपदों से वरिष्ठ पत्रकार गण ,संभ्रांत लोग,जनसमुदाय शामिल होते हैं।

वहीं वापस लौटते समय बृजेश मिश्रा व उनके काफिले का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया है। इसी कड़ी में आदर्श नगर पंचायत अझुवा में पत्रकारों ने ब्रजेश मिश्रा को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया है। इस अवसर पर उनके स्वागत करने वालों में मान्यता प्राप्त पत्रकार अंजनी कुमार पांडेय, रमेश त्रिपाठी, डॉक्टर संतलाल मौर्य, करन सिंह भाजपा नेता, सुमित पांडेय सपा नेता ,बृजेंद्र अग्रहरी पत्रकार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News