बदनियती के चलते जमीन बेचने का झांसा देकर किसान ने ठगे दो लाख
रुपए ना देने पड़े वापस इसलिए बद नियत किसान ने लगाया भाजपा ब्लाक प्रमुख और उनके साथी पर गंभीर आरोप
बदनियती के चलते जमीन बेचने का झांसा देकर किसान ने ठगे दो लाख
रुपए ना देने पड़े वापस इसलिए बद नियत किसान ने लगाया भाजपा ब्लाक प्रमुख और उनके साथी पर गंभीर आरोप
बकाया रुपए मांगने गए खरीददार सुरेश सोनकर के साथ गाली-गलौज कर किसान ने दी गम्भीर धमकी
कौशाम्बी धरती का भगवान समझे जाने वाले किसान दो लाख रुपये मिलते ही बेईमानी पर उतर आए और दो लाख रुपये उन्हें वापस खरीददार को ना देना पड़े जिस पर उन्होंने तमाम मनगढ़ंत कहानी गढ़ कर आम जनता के साथ आला अधिकारियों को भी गुमराह करना शुरू कर दिया दो लाख रुपये बेईमानी कर रहे किसान ने ब्लाक प्रमुख और उनके साथी पर मनगढ़ंत झूठे तमाम गंभीर आरोप लगाए हैं
जानकारी के मुताबिक पइंसा थाना क्षेत्र के राम सहाई पुर गांव निवासी सुरेश कुमार सोनकर पुत्र राजाराम सोनकर ने सैनी कोतवाली क्षेत्र के गौराहार गांव निवासी किसान सत्यनारायण सिंह पुत्र बेनी प्रसाद सिंह से आराजी संख्या 552 का कुछ हिस्सा खरीद किया था और इस जमीन की खरीद के बाद सुरेश सोनकर ने जमीन बेचने वाले किसान सत्यनारायण सिंह को दो लाख रुपये जमीन की कीमत नगद दे दी थी रुपए पाने के बाद किसान सत्यनारायण सिंह की नियत खराब हो गई और उसने जिस जमीन की कीमत सुरेश सोनकर से लिया था उसी जमीन को दूसरे व्यक्ति के हाथ किसान ने बेच लिया
जब सुरेश सोनकर ने अपनी दी गई दो लाख रुपये की रकम सत्यनारायण सिंह से वापस मांगी तो सत्यनारायण सिंह ने खरीददार सुरेश सोनकर और उनके साथी भाजपा ब्लाक प्रमुख पर इसलिए गंभीर आरोप लगाना शुरू कर दिया कि उसे पूर्व में लिए दो लाख रुपए वापस ना करना पड़े सुरेश सोनकर ने जब किसान सत्य नारायण सिंह से अपनी रकम मांगने उसके घर पहुंचे तो आरोप है कि किसान ने सुरेश सोनकर के साथ गाली गलौज और अभद्रता की है इस मामले को लेकर सुरेश सोनकर ने पुलिस कप्तान को तहरीर देकर बद नियत किसान सत्यनारायण सिंह से रकम दिलाए जाने और मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है
सुशील केसरवानी