पूरे जिले पे चलाया जाएगा युद्ध स्तर पर सदस्यता अभियान: अरुण विधार्थी

Update: 2021-12-12 14:16 GMT

कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश सदस्यता अभियान को गति देने को लेकर केंद्रीय कार्यालय मंझनपुर में जिला अध्यक्ष अरुण विधार्थी के नेतृत्व में एक बैठक हुई जिसमें जिला प्रभारी रामकिशुन पटेल ने बैठक की।

जिला प्रभारी रामकिसून पटेल ने कहा कि सदस्यता अभियान कांग्रेस पार्टी कि बुनियाद है और इसको आगामी एक महीने में पार्टी के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और साथ ही साथ पार्टी का संदेश जन जन तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है।

कार्यक्रम कि अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अरुण विधार्थी ने कहा कि सदस्यता अभियान युद्ध स्तर पे चलाया जाएगा और लोगों के बीच जो प्रतिज्ञा आगामी चुनाव को लेकर ली गई है उसको आम लोगों के बीच लेकर जाया जाएगा। साथ ही साथ पूरे संगठन को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में लगाया जाएगा।

आज के कार्यक्रम में सदस्यता अभियान का जिला प्रभारी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष तमजीद अहमद को बनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता मो शाहिद सिद्दीकी, पूर्व विधायक राम सजीवन निर्मल,जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष तमजीद अहमद, अमित दिवेदी, बरसाती लाल पांडा,रजनीश पाण्डेय, मिस्बाहुल ऐन, वेद पाण्डेय, पप्पू मिश्रा, मो आवेश, इजहार अब्बास, चितानी दिवाकर,विनय पासी,रामशंकर पटरिया, मो सफीक, विनोद चौधरी, भरत गौतम, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News