यूपी में गौवंश से लदा ट्रक को पुलिस ने केसरिया मोड़ से लिया कब्जे में , गौवंश अभियुक्त और चालक कब्जे में

Update: 2021-01-28 08:50 GMT

 कौशाम्बी पशुओं से भरे ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लिया है उक्त ट्रक में जिंदा और मुर्दा 21 गोवंश बरामद हुए हैं चालक मोहम्मद असलम पुत्र पीर मोहम्मद, निवासी अमाव थाना खागा जिला फतेहपुर और मो वारिस पुत्र अफसार निवासी सयांरा मीठेपुर सैनी कौशाम्बी को गिरफ्तार कर लिया गया है ट्रक Up -71 B -9012पुलिस कब्जे में है! वहीं गाड़ी मालिक जावेद उर्फ मुन्ना डॉन पुत्र राइस अहमद निवासी अमाव खागा फतेहपुर और अजमेरी पुत्र छोटे निवासी ननमई कोखराज कौशाम्बी फरार हो गए जिनकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।

सैनी कोतवाली क्षेत्र के केसरिया मोड़ के पास गौवंशो से भरे ट्रक को सटीक सूचना पर चौकी इंचार्ज सिराथू हेमंत मिश्रा ने कब्जे में लिया वहीं 2 गौवंश तश्कर अभियुक्त फरार बताए जाते हैं जिन्हें पुलिस शीघ्र ही पकड़ने का दावा कर रही है।

मामला बीते शाम का है जानकारी के अनुसार ट्रक में 21 गौवंश लदे थे !गौवंश से भरे ट्रक को लेकर सिराथू चौकी पुलिस स्थायी गौशाला सौराई खुर्द पहुंची जब जानवरों को बाहर निकाला गया उसमें से 7 गौवंशो की मौत हो गयी थी 3 गंभीर घायल थे जिन्हें पशु चिकित्सक से उपचार कर और मरे हुए 7 गौवंशो का पोस्टमार्टम करवाकर चौकी पुलिस ने जेसीबी मशीन बुलाकर गड्ढा खोदवाकर दफन करवा दिया है! ,क्या क्षेत्र में सफेदपोश गौतस्कर सक्रिय हैं ?

Tags:    

Similar News