अतीक अहमद की फरार पत्नी लेडी डॉन शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस ने चलाया सर्च आपरेशन, देखें वीडियो

सर्च ऑपरेशन के बाद भी लेडी डॉन का नहीं लगा सुराग

Update: 2023-04-19 17:15 GMT

कौशाम्बी प्रयागराज शहर में हुए बहु चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में शामिल रहे अतीक अहमद की फरार पत्नी लेडी डॉन शाइस्ता परवीन की तलाश में कौशाम्बी पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है।इनमिया लेडी डॉन शाइस्ता परवीन के गंगा की तराई में छुपे होने की आशंका पर कौशांबी पुलिस ने कोखराज और सांदीपन घाट थाना क्षेत्र के इलाके में बुधवार की शाम को सर्च ऑपरेशन चलाया भारी पुलिस फोर्स के साथ अफसर इलाके में छापामार कार्रवाई करते हैं लेकिन लेडी डॉन का सुराग नहीं लग सका एएसपी समर बहादुर सिंह के नेतृत्व में सर्च आपरेशन चलाया गया। 

फरार शाइस्ता परवीन की तलाश में जिले की कई थाना की फोर्स एवं सीओ ने ड्रोन कैमरे से सर्च किया पुलिस टीम ने वीरान घरों की तलाशी ली। संदिग्ध लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की पुलिस टीम ने दो से तीन किमी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। शाइस्ता परवीन की खोज में पुलिस टीम द्वारा कोखराज एवं संदीपन घाट थाना क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन तमाम प्रयास के बाद भी पुलिस के हाथ खाली रहे और लेडी डॉन पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ सकी है। 



Tags:    

Similar News