पूरामुफ्ती पुलिस ने एक बार फिर की पुलिस वर्दी कलंकित, दलित युवक को दी थर्ड डिग्री की यातना, एक बार फिर ताजा कर गई ब्रिटिश पीरियड की हुकूमत
पति को थाने ले जाकर पूरामुफ्ती पुलिस रात भर देती रही थर्ड डिग्री की यातनाएं
प्रयागराज। पति-पत्नी के विवाद में पूरामुफ्ती पुलिस का अमानवीय चेहरा एक बार फिर उभरकर सामने आया है। पूरामुफ्ती पुलिस ने अनुसूचित जाति के युवक पर एक के बाद एक कई अनगिनत लाठियां बरसाई उसके बाद शांति भंग की धारा में चालान कर दिया।
मामूली विवाद को लेकर पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अशरफपुर गांव निवासी एक महिला ने अपने पति संजय कुमार पुत्र स्व भगवान दीन के खिलाफ पूरामुफ्ती थाना में शिकायत किया। शिकायत के बाद पूरामुफ्ती पुलिस 21 सितंबर की शाम अशरफपुर गांव पहुंचकर महिला के पति के ऊपर कहर बनकर टूट पड़ी।
घर के अंदर बैठे युवक को पूरामुफ्ती पुलिस कालर पकड़कर घसीटते हुए पुलिस जीप में जबरन बैठाकर थाने ले गयी और थाना के लाकअप में बंद कर रात भर जानवरों की तरह पीटती है। पुलिस की लाठियों से घायल पूरामुफ्ती पुलिस के पैरों पर गिरकर गिड़गिड़ाता रहा लेकिन जल्लाद बनी योगी सरकार की पुलिस बेरहमी की हद पार करते हुए रात भर थर्ड डिग्री की यातनाएं देती रही।
पूरामुफ्ती पुलिस के द्वारा किए गए इस अमानवीय कृत्य से पुलिस वर्दी फिर कलंकित हुई है। अनुसूचित जाति के युवक को थर्ड डिग्री की यातना देकर पूरामुफ्ती पुलिस ने एक बार फिर ब्रिटिश पीरियड हुकूमत की याद ताजा कर दी है।